नई दिल्ली, 28 जनवरी, (वीएनआई) सर्वोच्च न्यायलय ने आज कार्ति चिदंबरम की विदेश जाने की इजाजत मांगने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए ईडी से कहा हमें बताओ किस तारीख में कार्ती चिदंबरम से पूछताछ करनी है।
प्रवर्तन निदेशालय ने चिंदबरम को विदेश जाने की इजाजत देने का विरोध करते हुए अदालत से कहा कि वो पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें दूसरे देश जाने की अनुमति ना दी जाए। इस पर न्यायलय ने ईडी से कहा कि वो सहयोग नहीं कर रहे तो आप हमें बताएं किस तारीख में उनसे पूछताछ करनी है। न्यायलय सुनिश्चित करेगा कि वो पूछताछ के लिए उपलब्ध रहें।
गौरतलब है आईएनएक्स मीडिया मामले में कार्ती के खिलाफ सीबीआई ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है, जिसके चलते कार्ति को विदेश जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से इजाजत लेनी होती है। वहीं कार्ती ने एक टेनिस टूर्नामेंट के लिए विदेश जाने की इजाजत मांगी है।
No comments found. Be a first comment here!