गुरदासपुर, 03 जनवरी, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पंजाब के गुरदासपुर में सिख दंगों का जिक्र कर कांग्रेस पर हमला बोला।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कहा कि साढ़े तीन दशक से दंगों के पीड़ित न्याय का इंतजार कर रहे हैं। जिन लोगों का इतिहास हजारों सिख भाई-बहनों की बेरहमी से हत्या का हो और जो लोग आज भी दंगे के आरोपियों को मुख्यमंत्री पद का पुरस्कार दे रहे हों, उन लोगों से पंजाब समेत देशवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है।
प्रधानमंत्री मोदी ने जहां करतारपुर कॉरिडोर बनाने के फैसले पर अपनी सरकार का बखान किया, वहीं 1984 के सिख दंगों के नाम पर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि देश उन लोगों से सतर्क रहे जिनका इतिहास राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाला है। वहीं, सिख दंगे की जांच को लेकर मोदी ने कहा कि पहले देश में एक राजनीतिक पार्टी के इशारे पर आरोपियों को सज्जन बताकर फाइलें दबा दी जाती थीं लेकिन वर्तमान की एनडीए सरकार ने सत्ता में आते ही जांच के लिए एसआईटी का गठन कराया और इसका परिणाम आज सबके सामने है।
No comments found. Be a first comment here!