बीजिंग, 28 मार्च, (वीएनआई) चीन में कोरोना से प्रभावित हुबेई से भारी संख्या में बाहर जाने की कोशिश कर रहे लोगो के कारण भीड़ और जाम की स्थिति पैदा हो गई। जिससे वहाँ हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं।
गौरतलब है कि इस दौरान चीन ने लॉकडाउन में ढील दी हुई है। सोशल मीडिया पर डाली गई कुछ वीडियोज के अनुसार हुबेई को पड़ोसी प्रांत जियांगशी से जोड़ने वाले पुल पर भी हिंसा हुई थी। कुछ वीडियोज में ये भी दिख रहा है कि भारी भीड़ लॉकगेट को खोलने के लिए चिल्ला रही है। पुलिस की कुछ गाड़ियों को भी पलट दिया गया है। बताया जा रहा पुलिस को ब्रिज पर तैनात करने के बाद हिंसा फ़ैल गई। गौरतलब है कि अब तक चीन में 81 हजार से भी अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जबकि करीब 3300 की मौत हो चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!