नई दिल्ली, 28 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में आज शाम राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, सीएम के तौर पर शपथ लेने पर उद्धव ठाकरे को बधाई। मुझे विश्वास है कि वह महाराष्ट्र के बेहतर भविष्य के लिए अच्छा काम करेंगे।
गौरतलब है कि शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 19 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वहीं उद्धव के साथ शिवसेना के एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई, एनसीपी के जयंत पाटिल और छगन भुजबल और कांग्रेस के बाला साहेब थोराट और नितिन राउत ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
No comments found. Be a first comment here!