नई दिल्ली, 12 फरवरी, (वीएनआई) दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के एक भी सीट ना मिल पाने पर दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको ने पद से इस्तीफा दे दिया है।
पीसी चाको ने प्रभारी पद से इस्तीफा देते हुए कहा, 2013 में शीला दीक्षित जब सीएम थीं, तभी से कांग्रेस की स्थिति खराब होने लगी थी जो 2020 तक लगातार जारी है। कांग्रेस का सारा वोटबैंक आम आदमी पार्टी के पास चला गया है। जब तक ये आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ा रहेगा, तब तक कांग्रेस नहीं आगे बढ़ पाएगी। वहीं चाको ने शीला दीक्षित पर बयान को लेकर कहा कि मैंने उन्हें जिम्मेदार नहीं कहा है। 2013 ही नहीं, हम 2014, 2015, 2017, 19 और अब 20 में भी हारे हैं। इससे पहले दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने भी पद से इस्तीफा दे दिया है।
गौरतलब है दिल्ली की 70 में से 62 सीट आम आदमी पार्टी ने और 8 भाजपा ने जीती हैं। कांग्रेस दिल्ली की 70 सीटों पर हुए चुनाव में कोई सीट नहीं जीत सकी है। किसी भी सीट पर दूसरे नंबर पर आने में भी नाकाम रही। 2015 में भी कांग्रेस शून्य सीट पर सिमटी थी। इस चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत घटकर 4.36 प्रतिशत हो गया है।
No comments found. Be a first comment here!