नई दिल्ली, 29 अगस्त, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में इस साल बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। जिसे लेकर दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि ये उनकी सरकार की बड़ी सफलता है।
दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग ने ऐलान करते हुए कहा है कि इस वर्ष बिजली की दरों में स्थायी शुल्क में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की जा रही है। साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ई-वाहन चार्जिंग स्टेशनों को सस्ती दर पर बिजली मिलती रहेगी। मशरूम की खेती के लिए भी रियायत की बात कही गई है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, दिल्ली की जनता को बधाई। एक तरफ जहां पूरे देश में साल दर साल बिजली की दरें बढ़ रहीं हैं, हमने दिल्ली में लगातार छठवें साल बिजली के दर नहीं बढ़ने दिए और कुछ क्षेत्रों में दर कम भी की हैं। ये एतिहासिक है। ये इसलिए हो रहा है क्योंकि आपने दिल्ली में एक ईमानदार सरकार बनाई।
गौरतलब है डीईआरसी ने वर्ष 2020-21 के लिए बिजली की नई दरें घोषित कर दी हैं। बिजली आयोग ने निजी बिजली वितरण कंपनियों की बिजली की दरें बढ़ाने की मांग को खारिज करते हुए उपभोक्ताओं के हक में फैसला किया है।
No comments found. Be a first comment here!