नई दिल्ली, 20 दिसंबर, (वीएनआई) केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने भाजपा नेताओ के बड़बोलेपन पर कहा है कि भाजपा में कुछ नेताओं को कम बोलने की जरूरत है।
गौरतलब है भाजपा के कुछ नेताओं का बड़बोलापन पार्टी को मजझदार में डालने लगा है। फिर चाहे वो हनुमान जी की जाति को लेकर दिया गया बयान हो या फिर राहुल गांधी के गोत्र को लेकर दिए गए बयान हो। ऐसे में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद इन नेताओं को चुप कराने को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान सामने आया है।
नितिन गडकरी ने बीते बुधवार को कहा है कि बीजेपी में कुछ नेताओं को कम बोलने की जरूरत है। उन्होंने 1972 में आई फिल्म बॉम्बे टु गोवा के उस सीन का जिक्र भी किया जिसमें एक बच्चे के माता-पिता उसे खाने से रोकने के लिए उसके मुंह कपड़े का एक टुकड़ा डाल देते हैं। नितिन गडकरी ने कहा कि उसी तरह हमारी पार्टी में कुछ लोगों के लिए ऐसे ही कपड़े की जरूरत है। वहीं विदर्भ के किसान नेता किशोर तिवारी ने आरएसएस को पत्र लिखकर कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में नितिन गडकरी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाया जाए।
No comments found. Be a first comment here!