भोपाल, 24 नवंबर, (वीएनआई) रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि उन्हें हिंदी समझ में आती है।
गौरतलब है मध्य प्रदेश में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकार ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर तंजिया लहजे में सवाल किया, जिसके जवाब में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उन्हें हिंदी समझ में आती है। उन्होंने एनडीए सरकार द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे के लगातार जिक्र किए जाने को सही ठहराते हुए कहा कि ये देश और सेना के लिए गर्व की बात हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि क्यों दो साल बाद एनडीए सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे को लेकर बीन बजा रही है? इस सवाल का जवाब देने से पहले रक्षामंत्री ने कहा कि आपने जिस लहजे में सवाल किया है उससे मुझे दुख हुआ। उन्होंने कहा कि मुझे हिंदी समझ आती है। आपने जिस 'बीन बजाने' शब्द का इस्तेमाल किया है मैं उसका भी मतलब समझती हूं।
No comments found. Be a first comment here!