पणजी, 20 मार्च, (वीएनआई) गोवा के नए मुख्यमंत्री बने प्रमोद सावंत आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए उतरेंगे। वह पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद मुख्यमंत्री बने है।
गौरतलब है प्रमोद सावंत ने बीते सोमवार को देर रात 1.50 बजे उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं मंगलवार की सुबह को उन्होंने राज्यपाल मृदुला सिन्हा को पत्र लिखकर बुधवार को बहुमत साबित करने की बात कही। राज्यपाल ने नए मुख्यमंत्री सावंत की मांग को स्वीकार करते हुए बहुमत साबित करने का मौका देने के लिए आज सुबह 11.30 बजे विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। वहीं इससे पहले ही सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी ने अपने विधायकों को 5 स्टार होटल में भेज दिया है। वहीं प्रमोद सावंत ने अपना कार्य़भार संभालते हुए कहा था कि पर्रिकर की जगह ले पाना असंभव है लेकिन हम उनके द्वारा शुरू की गई सभी परियोजनाओं को पूरा करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं गोवा की बेहतरी के लिए काम करता रहूंगा।
No comments found. Be a first comment here!