नई दिल्ली, 18 जुलाई (वीएनआई)| बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आज राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। मायावती का आरोप है कि उन्हें दलितों के खिलाफ अत्याचार का मुद्दा राज्यसभा में उठाने नहीं दिया गया।
नाराज मायावती ने कहा था कि वह सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगी। इसके कुछ घंटों बाद ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया। इस मुद्दे पर राज्यसभा से बहिर्गमन के बाद मायावती ने संवाददाताओं से कहा था, मैं इस सदन में दलितों और पिछड़ों की आवाज बनने और उनके मुद्दे उठाने के लिए आई हूं। लेकिन जब मुझे यहां बोलने ही नहीं दिया जा रहा, तो मैं यहां क्यों रहूं? इसलिए मैंने आज राज्यसभा से इस्तीफा देने का फैसला किया है।
No comments found. Be a first comment here!