लखनऊ, 18 मई, (वीएनआई) देश में कोरोना संकट के कारण अपने अपने राज्यों को पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों को लेकर तेज होती राजनीती के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी द्वारा यूपी में 1000 बसों की व्यवस्था पर बसपा प्रमुख मायावती ने प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि बेहतर हो अगर प्रियंका पंजाब और चंडीगढ़ के लिए पहले बसों का इंतजाम करें फिर वह उत्तर प्रदेश की बात करें।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर लिखा, जैसाकि विदित है कि बीजेपी-शासित राज्यों में भी प्रवासी मजदूरों की लगातार हो रही घोर उपेक्षा आदि के कारण काफी श्रमिकों के परिवारों को आयेदिन दुर्घटना का भी शिकार होना पड़ रहा है, जिसमें अभी तक इनकी काफी दर्दनाक मौतें भी हो चुकी हैं, जो अति-दुःखद हैं। जबकि इससे कांग्रेसी नेताओं को भी सबक सीखना चाहिये क्योंकि पंजाब व चण्डीगढ़ से काफी प्रवासी यूपी के मजदूर लोग, सरकार की अनदेखी व उपेक्षा होने की वजह से, यमुना नदी के जरिये भी घर वापसी कर रहे हैं, जिनके साथ कभी भी कोई दुर्घटना आदि हो सकती है। ऐसे में बेहतर होगा कि कांग्रेस पार्टी अपनी 1,000 बसें यूपी भेजने के बजाए, उन्हें पहले पंजाब व चण्डीगढ़ ही भेज दें, ताकि वे पीड़ित श्रमिकगण यमुना नदी में अपनी जान जोखिम में डालने के बजाए सड़क के जरिये सुरक्षित यूपी पहुँच सकें।
गौरतलब है पूरे देश में लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूरों के पलायन पर विपक्ष लगातार सरकार से मांग कर रहा है कि इन प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए बस या ट्रेन का इंतजाम करे। वहीँ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी यूपी में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए 1000 बसों की व्यवस्था की और योगी सरकार से अपील की कि उन्हें इन बसों से मजदूरों को भेजने की इजाजत दी जाए।
No comments found. Be a first comment here!