नई दिल्ली, 04 फरवरी, (वीएनआई) ममता बनर्जी सीबीआई के पुलिस कमिश्नर से पूछताछ के विरोध में कोलकाता में धरने पर बैठने को लेकर वामपंथी पार्टियों ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।
एक ओर ममता के धरने को कई विपक्षी दलों ने समर्थन दिया है और संसद में भी इस मामले पर जमकर हंगामा हो रहा है। आरजेडी, पीडीपी, समाजवादी पार्टी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल खुलकर केंद्र सरकार के विरोध में ममता का समर्थन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर वामपंथी पार्टियों ने ममता पर पलटवार करते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। राज्य में चिंताजनक मौजूदा हालात को देखते हुए यही विकल्प है। लेफ्ट पार्टियों ने यह भी कहा कि ममता बनर्जी को सीबीआई जांच टीम को नहीं रोकना चाहिए था। गौरतलब है कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में दशकों पुराने वामपंथी वर्चस्व को ढहाकर सत्ता में आई थीं।
No comments found. Be a first comment here!