भोपाल, 17 दिसंबर, (वीएनआई) मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गए कमलनाथ ने राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें शपथ दिलाई।
प्रदेश की कमान संभालने के बाद कमलनाथ पहला बड़ा फैसला किसानों की कर्जमाफी का लेंगे। कमलनाथ ने शपथ ग्रहण से ठीक पहले कहा था कि वे मतदाताओं की अपेक्षा पर खरा उतरने कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि शपथ समारोह के बाद किसानों के कर्जमाफी और बेरोजगारों को महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया जाएगा। इसको लेकर एक ड्राफ्ट तैयार हो चुका है।
वहीं इस शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर कांग्रेस से पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के तमाम कांग्रेस नेताओ के साथ महागठबंधन की पहली झलक दिखी। जिनमे शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, चंद्रबाबू नायडू, शरद यादव, फारुक अब्दुल्ला, हेमंत सोरेन, स्टालिन, कनिमोझी, टीआर बालू, दिनेश त्रिवेदी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, एचडी कुमार स्वामी, तेजस्वी यादव और बाबूलाल मरांडी मौजूद थे।
No comments found. Be a first comment here!