नई दिल्ली, 21 अक्टूबर, (वीएनआई) केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने करतारपुर कॉरिडोर पर पाकिस्तान के बयान को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमला बोला है।
हरसिमरत ने एक ट्वीट कर पाकिस्तान के भारतीय श्रद्धालुओं से 20 डॉलर लेने पर इसे कारोबार बताते हुए कहा कि, पाक पीएम करतारपुर साहिब दर्शन को कारोबार के रूप में देख रहे हैं जो कि बेहद शर्मनाक है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, आखिर कोई गरीब श्रद्धालु जो करतारपुर साहिब के दर्शन करना चाहता है वह कैसे इतनी बड़ी रकम दे सकता है। उन्होंने पाकिस्तान के फैसले की निंदा करते हुए इसकी तुलना 'जजिया' से किया है।
गौरतलब है कि, पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने रविवार को अपने एक बयान में कहा कि, करतारपुर साहिब दर्शन करने आने वाले भारतीय श्रद्धालुओं से 20 डॉलर लेने का फैसला किया है।
No comments found. Be a first comment here!