नई दिल्ली, 12 जून, (वीएनआई) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज जानकारी दी कि आगामी संसद सत्र में मोदी सरकार तीन तलाक बिल को पेश करेगी। वहीं जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन को बढ़ाने को भी मंजूरी दे दी गई है।
प्रकाश जावड़ेकर ने केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेस में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार तीन तलाक बिल को संसद सत्र में पेश करेगी। उन्होंने उम्मीद जताई की इस बार राज्यसभा में भी इस बिल को पास कर दिया जाएगा मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में ये बिल राज्यसभा में पास नहीं हो पाया था। संसद का सत्र 17 जून से शुरू होगा। कि 16वीं लोकसभा भंग होने के साथ यह विधेयक निष्प्रभावी हो गया था।
प्रकाश जावड़ेकर ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू और कश्मीर में राष्ट्रपति शासन को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। कैबिनेट ने गुरुवार को इसें भी मंजूरी दी। पिछले साल बीजेपी के पीडीपी से समर्थन लेने के बाद से राज्य में में राष्ट्रपति शासन लागू है। ये 3 जुलाई से अगले 6 महीने के लिए प्रभावी होगा। इसके साथ ही कैबिनेट ने जम्मू कश्मीर आरक्षण विधेयक, 2019 को मंजूरी दी। अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्रों में जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए ये बड़ी राहत है। अब वे लोग विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में सीधी भर्ती, पदोन्नति और प्रवेश में आरक्षण का लाभ उठा सकते हैं। वहीं उत्तर प्रदेश की शामली में पत्रकार की पिटाई पर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि उन्होंने इस मामले में रिपोर्ट मांगी।
No comments found. Be a first comment here!