नई दिल्ली, 27 फरवरी, (वीएनआई) कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, हमने राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि वह 'राजधर्म' की रक्षा के लिए अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करें। जिस तरह की हिंसा दिल्ली में बीते चार गिनों में हुई वो राष्ट्र के लिए शर्मनाक है। सरकार अपनी ड्यूटी में फेल हुई है। राष्ट्रपति इस पर ध्यान दें और राजधर्म के लिए अपने अधिकारों का इस्तेमाल करें।
वहीँ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, हमारी राष्ट्रपति से अपील है कि अमित शाह को गृहमंत्री पद से हटाया जाए। बतौर गृहमंत्री अमित शाह अपना काम ठीक से नहीं कर पाए और दिल्ली में जानमाल का भारी नुकसान हो गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने कहा कि वह हमारी मांगों का संज्ञान लेंगे, हम मुलाकात से संतुष्ट हैं। सोनिया गांधी ने केंद्र के साथ-साथ दिल्ली सरकार को भी घेरा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और दिल्ली की सरकार हिंसा की मूक दर्शक बनी रही और इस पर काबू पाने की कोई कोशिश नहीं की गई। हिंसा में 34 लोगों की जान गई है, कारोबार चौपट हुए हैं, लोगों की दुकानें और घर लूटे गए हैं
No comments found. Be a first comment here!