नई दिल्ली, 29 जून, (वीएनआई)। केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार हाल ही में स्विस बैंक में भारतीयों की संपत्ति में हुए इजाफे के बाद चौतरफा घिरती जा रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आज इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कुछ अनुमान लगाने कि जरुरत नहीं, जल्द ही डेटा मिल जायेगा।
गौरतलब है एक नई रिपोर्ट के मुताबिक स्विस बैंकों में भारतीयों का पैसा 50 फीसदी बढ़ा है। इस रिपोर्ट के मुताबिक स्विस बैंक में भारतीयों के 7000 करोड़ रुपए जमा है। मोदी सरकार के कालेधन पर लगाम लगाने के सारे दावों को इस रिपोर्ट ने ध्वस्त कर दिया।
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आज इस मामले पर कहा कि इस रिपोर्ट के आधार पर कालेधन या अवैध लेन-देने का अनुमान लगाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हमें स्विस बैंक का डेटा मिल जाएगा। गोयल ने कहा कि भारत ने स्विटजरलैंड के बीच हुए समझौते के मुताबिक इस साल के अंत तक स्विस बैंक के डेटा हमारे पास होंगे। उन्होंने कहा कि स्विस बैंक जमा सारा धन कालाधन नहीं है। उन्होंने कहा कि 1.5 करोड़ रुपए ही देश से बाहर ले जाना वैध है। हालांकि उन्होंने कहा कि अगर स्विस बैंक में जमा धन कालाधन हुआ तो सरकार उचित कार्रवाई करेगी।
No comments found. Be a first comment here!