नई दिल्ली, 25 अक्टूबर, (वीएनआई) हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद त्रिशंकु हो चुकी स्थिति पर किंगमेकर बने दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में किस दल को समर्थन देंगे इसपर अपने पत्ते अभी नहीं खोले हैं।
जननायक जनता पार्टी कार्यकारिणी की बैठक के बाद दुष्यंत ने कहा कि जो भी पार्टी उनकी शर्तों को मानेगी उन्हें ही वह समर्थन देंगे। दुष्यंत ने यह भी साफ किया कि उनके लिए बीजेपी या कांग्रेस अछूत नहीं है और वह दोनों पार्टियों से बात कर सकते हैं। दुष्यंत ने कहा कि आज भी हरियाणा में सत्ता की चाबी उनके पास है। दुष्यंत ने आगे कहा, प्रदेश के अंदर कैसे आगे चला जाए, किस विषय को लेकर आगामी कदम उठाया जाए इस पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ चर्चा हुई। जेजेपी के अजेंडे को जो दल सपॉर्ट करेगा हम उसके साथ जाएंगे। प्रदेश के अंदर 75% हरियाणवी रोजगार अधिकार, वृद्धावस्था पेंशन इन विषयों पर जो भी पॉलिटिकल दल सहमत होगा जेजेपी पूरी तरह से मिलकर सरकार उसके साथ सरकार बनाने का प्रयास करेगी।
No comments found. Be a first comment here!