चेन्नै, 28 जुलाई, (वीएनआई) डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि की बीते शुक्रवार रात तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन और तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित आज सुबह हॉस्पिटल पहुंचे।
करुणानिधि का ब्लड प्रेशर गिरने की वजह से आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इसके अलावा कावेरी अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि उनकी तबीयत अभी स्थिर है। हॉस्पिटल के बाहर डीएमके समर्थकों का तांता लगा हुआ है। समर्थक करुणानिधि की तस्वीर के साथ उनके बेहतर होने की कामना कर रहे हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार रात करुणानिधि की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद घर पर इलाज कर रहे डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें शहर के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एक्सपर्ट डॉक्टर उन्हें मॉनिटर कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!