बेंगलुरु, 08 जुलाई, (वीएनआई) कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस के विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य में गहराए सियासी संकट के बीच एक निर्दलीय विधायक के इस्तीफे की आ रही खबरों पर कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार ने भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा पर निर्दलीय विधायक नागेश को हाईजैक करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि अभी अभी, इस्तीफा देने वाले निर्दलीय विधायक नागेश जो कि मंत्री थे, उन्होंने मुझे फोन किया और कि बीएस येदियुरप्पा के पीए और बीजेपी ने उन्हें हाईजैक कर लिया है। जब मैं एयरपोर्ट पहुँचा तब तक फ्लाइट निकल चुकी थी। गौरतलब है कांग्रेस-जेडीएस के 13 विधायकों और एक निर्दलीय विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद कांग्रेस और जेडीएस के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है।
No comments found. Be a first comment here!