नई दिल्ली, 07 जुलाई, (वीएनआई) दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले से संक्रमित मीरजों की संख्या 1 लाख के पार पहुँचने के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में मामलों ने 1 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि लगभग 72,000 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में मरीजों का रिकवरी रेट बहुत अच्छा हैं। इसके साथ उन्होंने प्लाज्मा थेरेपी में लोगों को सहयोग करने की अपील की। उन्होंने आगे कहा मैंने कुछ लोगों से फ़ोन पे बात की। उन्हें प्लाज़्मा देने के लिए निवेदन किया और सभी तुरंत तैयार हो गए। ये लोग मेरे हीरो हैं। ये ही मेरी उम्मीद हैं। हम सब मिलकर करोना को ज़रूर हरायेंगे।