तिरुवनन्तपुरम, 06 अगस्त, (वीएनआई) केरल में माकपा कार्यकर्ता को भाजपा-आरएसएस के लोगों ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया। केरल में एक बार फिर से लेफ्ट और राइट विंग के बीच यह खूनी संघर्ष सामने आया है।
एक जानकारी के अनुसार बीते रविवार की रात केरल के कसरगोड जिले के मंजेश्वरन में सीपीएम के कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है, जिसमे चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस के अनुसार अबूकर सिद्दीकी जिसकी उम्र 21 वर्ष थी और वह मंजेश्वरम के सोनगल गांव का रहने वाला था, उसकी बाई सवार व्यक्ति ने रविवार रात तकरीबन 11 बजे चाकू मार दिया। हालांकि स्थानीय लोग तुरंत उसे मंगलोर के अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां अबूकर की मृत्यु हो गई।
घटना के बाद मौक पर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है जिससे कि किसी भी तनावपूर्ण माहौल से निपटा जा सके। कर्नाटक के सीमावर्ती इलाकों में भी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया। वहीं सीपीएम ने आरोप लगाया है कि इस हत्या के पीछे आरएसएस-भाजपा के लोग हैं।
No comments found. Be a first comment here!