नई दिल्ली 06 मई (वीएनआई) देश में जारी तीसरे चरण के लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार ने आज पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को बढ़ा दिया है। वहीँ कांग्रेस ने कहा संकट में तेल पर टैक्स लगाकर लूटना 'आर्थिक देशद्रोह' है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। देश में गरीब, प्रवासी, दुकानदार और छोटे व्यापारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से 130 करोड़ भारतीयों पर पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों का बोझ भी डाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर करों को बढ़ाकर भारतीयों पर 1.4 लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त टैक्स का बोझ बढ़ाया गया है।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, कच्चे तेल की कीमतें पूरी दुनिया में अपने न्यूनतम स्तर पर हैं। इस तरह से भारतीयों पर आर्थिक बोझ डालना आर्थिक रूप से देश विरोधी है। उन्होंने कहा कि इस संकटकाल में सरकार को देश की जनता पर अतिरिक्त करों का बोझ नहीं डालना चाहिए। उन्होंने सवाल किया, 4 मई, 2020 को भारत की तेल कंपनियों को कच्चे तेल की लागत 23.38 अमेरिकी डॉलर या 1772 रुपये प्रति बैरल पड़ती है। उन्होंने आगे पूछा देशवासियों को 11.14 रुपये प्रति लीटर वाला तेल 71.26 रुपये प्रतिलीटर व 69.39 रु. प्रति लीटर डीजल क्यों बेचा जा रहा है?
No comments found. Be a first comment here!