नई दिल्ली, 31 जुलाई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार तेजी से बढ़ते मामलो को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने देश और केंद्र की मोदी सरकार को चेताया है।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पी चिदंबरम ने अपने एक ट्वीट में दावा किया है कि अगर इसी रफ्तार से बढ़ते रहे तो अगस्त, 2020 तक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 30 लाख से भी अधिक हो जाएगी। उन्होंने कहा, वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15,83,792 है, अकेले जुलाई के महीने में ही 9.6 लाख नए केस दर्ज किए गए। उन्होंने कहा, कोरोना के आंकड़ों को समझने का गणित सरल है लेकिन उसका परिणाव भयावह है।
चिदंबरम ने एक अन्य ट्वीट में कहा, अगर दैनिक दर में वृद्धि होती है, जैसा कि होता दिखाई दे रहा है, तो भारत में अगस्त, 2020 के अंत तक 33 लाख से अधिक संक्रमित होंगे जबकि सिंतबर तक यह आंकड़ा 55 लाख के पार पहुंच जाएगा। उन्होंने आगे कहा, ये आंकड़े मोदी सरकार की उस रणनीति के बारे में क्या कहते हैं, जब पीएम मोदी ने अपने हाथों में शक्तियों और फैसलों को केंद्रीकृत किया था। उन्होंने पीएम मोदी की उस रणनीति को फेलियर बताया है।