जयपुर, 17 दिसंबर, (वीएनआई) पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद राजस्थान में बनी कांग्रेस सरकार में आज मुख्यमंत्री के तौर पर अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल में शपथ ग्रहण किया। राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने दोनों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस शपथ समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समारोह में शामिल हुए। इनके आलावा नारायण सामी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नवजोत सिंह सिद्धू, मल्लिकार्जुन खड़गे, आनंद शर्मा, अंबिका सोनी समेत कई कांग्रेस नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जयपुर पहुंचे थे। वहीं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भी समारोह में शामिल हुईं। एचडी देवगौड़ा, चंद्रबाबू नायडू और कुमारस्वामी भी मंच पर नजर आए।
No comments found. Be a first comment here!