वाशिंगटन, 26 मई (वीएनआई)| अमेरिका के वर्जीनिया के संघीय न्यायाधीश ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व प्रचार प्रमुख पॉल मनाफोर्ट की सुनवाई दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दी है।
न्यायाधीश टी.एस.इलिस ने शुक्रवार को कहा कि अब इस मामले की सुनवाई 24 जुलाई को होगी। पहले इस मामले की सुनवाई 10 जुलाई को होनी थी।न्यायाधीश ने कहा कि उनके परिवार के एक सदस्य की चिकित्सा जांच प्रक्रिया की वजह से यह देरी हुई है।
मनाफोर्ट मार्च में वर्जीनिया की संघीय अदालत में बैंक और कर धोखाधड़ी सहित 18 आपराधिक मामलों में दोषी नहीं पाए गए थे लेकिन अभियोजको ने अदालत में कहा था कि वे सुनवाई के लिए 20 से 25 प्रत्यक्षदर्शियों को बुलाना चाहते हैं और यह विवाद दो सप्ताह तक चल सकता है। यदि मनाफोर्ट दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 305 साल कैद की सजा हो सकती है। मनाफोर्ट पर इस साल दो अलग-अलग सुनवाइयां होंगी। एक सुनवाई 17 सितंबर से वाशिंगटन में शुरू होगी और कई कई सप्ताह तक चल सकती है।
No comments found. Be a first comment here!