नई दिल्ली, 04 जुलाई, (वीएनआई) दिल्ली के अधिकारों पर सर्वोच्च न्यायलय का फैसला आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल आज कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम से भी मुलाकात कर सकते है।
दिल्ली सरकार और दिल्ली के उप राज्यपाल के बीच दिल्ली के अधिकारों को लेकर चल रही खींचतान पर आज सर्वोच्च न्यायलय का फैसला आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज शाम 4 बजे दिल्ली सचिवालय में कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी मंत्रियों को पेंडिंग फाइल के साथ बुलाया गया है। वहीं इससे अलग दिल्ली सियासत में गर्मी तब चढ़ गई जब खबरे आ रही है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल कांग्रेस नेता पी चिदंबरम से भी मुलाकात करने वाले हैं। हालांकि इस मीटिंग को लेकर ये जानकारी नहीं मिल सकी है कि किन मुद्दों पर इस दौरान बातचीत होगी।
गौरतलब है कि केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच अधिकारों को लेकर चल रही जंग सर्वोच्च न्यायलय के दरवाजे पर जा पहुंची थी, जहां आज न्यायलय ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि उप राज्यपाल दिल्ली के प्रशासक हैं लेकिन हर काम में बाधा नहीं डाल सकते हैं। इस फैसले को आम आदमी पार्टी अपनी जीत के रूप में देख रही है।
No comments found. Be a first comment here!