नई दिल्ली, 09 अगस्त, (वीएनआई) पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को आज सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मेडिकल जांच के लिए एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया है।
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अरुण जेटली को सुबह करीब 11 बजे दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जेटली की निगरानी एंडोक्रिनोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट और कार्डियोलॉजिस्ट की टीम द्वारा की जा रही है। गौरतलब है वह काफी समय से बीमार चल रहे हैं। इसी कारण उन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कैबिनेट में शामिल होने से इनकार कर दिया था।
एम्स में भर्ती अरुण जेटली का हाल जानने के लिए प्रधानमंत्री मोदी एम्स पहुंचे हैं। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एम्स पहुंच गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी एम्स पहुंच चुके हैं। जेटली को सुबह करीब 11 बजे सांस लेने में तकलीफ के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया।
No comments found. Be a first comment here!