नई दिल्ली, 12 मार्च, (वीएनआई) गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली हिंसा पर आज राज्यसभा में सिलसिलेवार जानकारी देते हुए विपक्ष के तमाम सवालों के जवाब दिए।
अमित शाह ने कहा कि दिल्ली दंगों पर जवाब देते हुए कहा कि 36 घंटों के भीतर दंगों पर काबू पा लिया गया था। शाह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए विपक्ष के तमाम नेताओं के बयान का जिक्र करते हुए उन्हें कटघरे में खड़ा किया। शाह ने कहा कि सीएए को लेकर लोगों के बीच भ्रम फैलाया गया और लोगों के बीच हेट स्पीच दी गई। उन्होंने कहा कि सीएए कानून में कोई ऐसा प्रावधान नहीं है जिससे मुसलमानों की नागरिकता चली जाए। सीएए नागरिकता लेने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है।
अमित शाह ने आगे एनपीआर पर तमाम भ्रम को साफ करते हुए विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि एनपीआर के तहत जो लोग अपने बारे में जितनी जानकारी देना चाहते हैं उतनी देने के लिए वह स्वतंत्र हैं। सीएए, एनपीआर को लेकर किसी भी तरह की शंका ना रखें। गृहमंत्री ने कहा कि दिल्ली हिंसा में जो लोग मर गए हैं उनके परिवार की नुकसान की भरपाई मैं नहीं कर सकता है, लेकिन आप इतना भरोसा रखना एक भी दंगाई छूट ना पाए, किसी भी धर्म का, किसी भी जाति का इसका हम भरोसा देते हैं। अमित शाह ने कहा कि सीएए के किसी की भी नागरिकता लेने का कानून है ही नहीं, सीएए नागरिकता देने का कानून है।
No comments found. Be a first comment here!