नई दिल्ली, 21 जनवरी,(वीएनआई) आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन होने पर राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि मौका देखते हुए ये गठबंधन किया गया है।
समाजवादी पार्टी से अलग हो चुके अमर सिंह ने कहा कि सपा और बसपा का गठबंधन 3 सी का थ्योरी पर हुआ है। इस 3 सी को की फुलफार्म बताते हुए उन्होंने कहा- थ्री सी यानी कैश, कास्ट और क्राइम। उन्होंने आगे कहा कि इस गठबंधन के जरिए बाहुबलियों का सियासत में आ जाने का खतरा बढ़ गया है।
अमर सिंह ने तंज करते हुए कहा कि एक टेस्ट ट्यूब में थोड़ा सा कास्ट यादव और जाटव मिला दिया जाए और फिर थोड़ा सा क्राइम , कहीं मुख्तार अंसारी और फिर थोड़ा सा पैसा। घोलकर जो तैयार होगा वो सपा और बसपा की राजनीति होगी। अमर सिंह ने कहा कि एक समय मुख्तार अंसारी के सपा में आने की बात से अखिलेश ने खूब हल्ला मचाया था और इसी पर उनका चाचा शिवपाल से झगड़ा हुआ था। ये बात सभी लोग जानते हैं लेकिन आज मंजर कुछ और है। बुआ आ रही हैं जाने दें क्रिमिनल जीतेगा...अंसारी जरूर खड़े होंगे।
No comments found. Be a first comment here!