लखनऊ, 24 अप्रैल, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के तीन चरण का मतदान खत्म होने के बाद राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी भी काफी तेज हो गई है। वहीं यूपी में सपा-बसपा और रालोद का गठबंधन से लगातार अगले पीएम को लेकर पूछे जा रहे सवालो पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इशारों-इशारों में अपनी पसंद के पीएम के बारे में बताया।
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीधे तौर पर किसी का नाम ना लेते हुए कहा कि मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी, अगर कोई उत्तर प्रदेश का प्रधानमंत्री बनेगा, रही बात मेरे पसंद की तो आप सब जानते हैं, प्रधानमंत्री के लिए मेरी पसंद कौन है, वहीं मायावती के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह चुनाव बाद तय होगा, लेकिन आप जानते हैं कि मैं किसका समर्थन करूंगा। अखिलेश ने आगे कहा कि गठबंधन की ऐतिहासिक जीत होने जा रही है, यूपी के सीएम डर गए हैं और इसी वजह से वो कुछ भी किसी के बारे में कह रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!