मैड्रिड, 21 सितम्बर, (वीएनआई) राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने वादा किया था कि वह अमेरिका और पड़ोसी देश मेक्सिको के बीच बाउंड्री वॉल का निर्माण कराएंगे। अब ट्रंप ऐसे ही सुझाव दूसरे देशों को देने लगे हैं।
स्पेन के विदेश मंत्री जोसेफ बॉरेल ने बताया कि इस साल जून में जब वह अमेरिकी दौरे पर थे तो ट्रंप ने उनसे कहा था कि अफ्रीका से यूरोप में आने वाले रिफ्यूजियों को रोकने के लिए वह सहारा में एक दीवार बना दें। गौरतलब है अफ्रीकी महाद्वीप में स्पेन के पास सिउटा और मेलिला हैं लेकिन ये सहारा का बहुत ही छोटा हिस्सा है। अगर स्पेन यहां दीवार बनाना भी चाहेगा तो वह दीवार विदेशी सरजमीं पर बन पाएगी। वहीं जब बॉरेल ने कहा कि सहारा के आकार को देखते हुए ऐसी दीवार को बना पाना नामुमकिन है पर अमेरिकी राष्ट्रपति को इसमें भी कोई दिक्कत नहीं नजर आती। उन्होंने कहा कि सहारा का बॉर्डर मेक्सिको के बॉर्डर से बड़ा नहीं हो सकता है। गौरतलब है इस साल जनवरी से लेकर अब तक स्पेन में 35,000 शरणार्थी आ चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!