लखनऊ, 6 दिसम्बर (वीएनआई)। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय संविधान के निर्माता और स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री भारतरत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्माण दिवस पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
अखिलेश ने कहा, बाबा साहेब एक विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। डॉ. अंबेडकर ने दलितों, मजदूरों और महिलाओं के प्रति सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई और समाज सुधार के कई आंदोलन भी चलाए। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब द्वारा निर्मित संविधान के तहत ही आज अमीर-गरीब सबको समान रूप से एक वोट का अधिकार मिला है और नागरिकों के मूलाधिकार सुरक्षित हैं।
No comments found. Be a first comment here!