हुनान, चीन 11 दिसम्बर (वीएनआई) इन दिनो चीन में सबसे ऊंचे और लंबे अनूठे ब्रिज की चर्चा हो रही है।पिंगजियांग काउंटी के शिन्युझाई नेशनल जियो-पार्क में पहाड़ियों के बीच बने इस शीशे के पुल पर हाल ही में 100 से ज्यादा ्महिलायों ने एक साथ योग किया। इस योग कार्यक्रमका उद्देश्य यानी प्रकृति और इंसान के बीच तालमेल को दिखाना था ।
प्रदर्शन के लिए खासतौर पर इस पुल को चुनने के पीछे उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों का ध्यान खींचना था। जमीन से 180 मीटर यानी 594 फुट की ऊंचाई पर शी्शे ्के तले वाले इस पुल को केवल दो महीने पहले ही आम लोगों के लिए खोला गया था, जिसने दुनियाभर का ध्यान आकर्षित किया था। ये पुल एक साथ 800 लोगों का भार सहन कर सकता है।