प्रधानमंत्री मोदी ने कहा एक दशक की आप-दा से दिल्ली हुई मुक्त

By VNI India | Posted on 8th Feb 2025 | देश
प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली, 8 फरवरी (वीएनआई) दिल्ली विधानसभा चुनाव के आज जारी हुए नतीजों में भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा एक दशक की आप-दा से दिल्ली मुक्त हुई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में अपना संबोधन "यमुना मैया की जय" से शुरू करते हुए कहा कहा आपने मिलकर दिल्‍ली दस साल की आप-दा से मुक्‍त कर दिया है। उन्‍होंने कहा हम दिल्‍ली का प्‍यार विकास के रूप में दोगुना प्यार लौटाएंगे। उन्होंने कहा 'आप-दा' के ये लोग यह कहकर राजनीति में आए थे कि हम राजनीति बदल देंगे, लेकिन ये लोग पूरी तरह से बेईमान निकले। आज मैं अन्ना हजारे जी का बयान सुन रहा था। इन लोगों के कुकर्मों का दर्द अन्ना हजारे जी लंबे समय से झेल रहे हैं। आज उन्हें भी उस दर्द से राहत मिली होगी।

भाजपा 70 सीटों में से 48 सीटें हासिल कर 27 साल के बाद दिल्‍ली में सरकार बनने जा रही हैवहीं भाजपा की शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्‍ली स्थित भाजपा मुख्‍यालय पहुंचेभाजपा मुख्‍याालय में आयोजित आभार सभा में हजारों कार्यकर्ता जुटे जिन्‍होंने पीएम मोदी का भव्‍य स्‍वागत कर जमकर मोदी- मोदी के नारे लगाए। प्रधानमंत्री मोदी का भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जे पी नड्डा ने स्‍वागत किया और मोदी के नेतृत्‍व में देश और राज्‍यों में भाजपा को मिली जीत का श्रेय देते हुए आभार व्‍यक्‍त किया। नड्डा ने दिल्‍ली की जनता को भाजपा को प्‍यार देने के लिए दिल से धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने कहा यहां की जनता ने बता दिया कि दिल्‍ली के दिल में भाजपा और मोदी है!


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 25th Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
Today in history : independence day

Posted on 15th Aug 2020

आज का दिन :
Posted on 4th Dec 2017
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india