नई दिल्ली, 12 जनवरी (वीएनआई) विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के समापन सत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए अपनी सरकार के स्टार्टअप को बढ़ावा देने के प्रयासों पर भी बात की। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के रूप में और इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए भी उन्होंने हमेशा युवा पीढ़ी पर भरोसा किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उनके योगदान को याद करते हुए विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग को एक महत्वपूर्ण मंच बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने आज कहा कि युवाओं की क्षमता ही देश की क्षमता बनेगी और उनकी सफलता भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। उन्होंने आगे कहा, हर साल 12 जनवरी को हम स्वामी विवेकानंद के सम्मान में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाते हैं, जिनका जीवन और शिक्षाएं हमें प्रेरित करती रहती हैं। उनसे प्रेरणा लेकर ही विक्सित भारत यंग लीडर्स डायलॉग की स्थापना की गई थी। थोड़े समय में ही यह एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है, जहाँ युवा राष्ट्र की दिशा तय करने में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का भविष्य युवाओं के हाथों में है। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा "2047 तक भारत की 100 साल की आजादी पूरी होने तक का सफर देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह समय आप सबके जीवन में भी सबसे महत्वपूर्ण होगा। यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। आपकी क्षमता ही भारत की क्षमता बनेगी। आपकी सफलता ही भारत की सफलता को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!