नई दिल्ली, 11 जून (वीएनआई) देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस की दस्तक से अब कोविड-19 के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले मंत्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 7100 के पार पहुंच गई है। वहीं दिल्ली, केरल, और गुजरात जैसे राज्यों में मामले सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं। हालांकि अब भी स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि पहले की तरह ही यह वायरस चुपचाप फैल रहा है। साथ ही बीते 24 घंटे में तीन लोगों की जान भी चली गई है, जिनमें से अधिकतर मरीज पहले से ही गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे।
No comments found. Be a first comment here!