दिवाली की पूर्व संध्या पर दिल्ली-एनसीआर में GRAP II हुआ लागू

By VNI India | Posted on 19th Oct 2025 | देश
दिल्ली-एनसीआर

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (वीएनआई) दिल्ली-एनसीआर में धनतेरस के ठीक बाद हवा फिर जहरीली हो गई।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने AQI 302 पर पहुंचने के बाद रविवार शाम से GRAP के चरण-II के तहत सख्त कदम लागू कर दिए। यह GRAP-I लागू होने के 4 दिन बाद का कदम है। वहीं IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI और बिगड़ेगा। गौरतलब है सुप्रीम कोर्ट ने धनतेरस से दिवाली तक ग्रीन पटाखों की बिक्री-अनुमति दी थी, लेकिन GRAP-II में समय सीमा सख्त हो गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में आज AQI 302 पहुंचा, आनंद विहार (430), वजीरपुर (364), और द्वारका (335) सबसे प्रभावित। वहीं IMD ने आज AQI 350-400 का अनुमान लगाया। न्यूनतम तापमान 20.6°C (सामान्य से 2.2°C अधिक), अधिकतम 33°C, और सुबह 71% आर्द्रता रही।

सम्बंधित खबरें

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india