संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को दिया करार जवाब, कहा ओसामा को पालने में शर्म नही

By VNI India | Posted on 27th Sep 2025 | देश
संयुक्त राष्ट्र

नई दिल्ली, 27 सिंतबर (वीएनआई) संयुक्त राष्ट्र महासभा में  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के भाषण के बाद भारत ने राइट टू रिप्लाई का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान को जबरदस्त फटकार लगाते हुए पाकिस्तान पर आतंकवाद को महिमामंडित करने और झूठ फैलाने का सीधा आरोप लगाया।

भारतीय राजनयिक पेटल गहलोत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के भाषण को 'बेतुका नाटक' करार देते हुए कहा कि 'कोई भी नाटक या झूठ तथ्यों को छिपा नहीं सकता। गौरतलब है संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जब कश्मीर और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर भ्रामक दावे किए, तो भारत ने पाकिस्तान को आईना दिखा दिया। पाकिस्तान का प्रधानमंत्री ने दावा किया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत के सात जेट क्षतिग्रस्त हुए। वहीं शहबाज शरीफ ने यह भी दावा किया कि, पाकिस्तान खुद 'बाहरी-प्रायोजित आतंकवाद' का शिकार है और TTP जैसे संगठनों की निंदा करता है। 

जिस पर पेटल गहलोत ने पलटवार करते हुए स्पष्ट किया कि यह दावा झूठा है। रिकॉर्ड स्पष्ट है। 9 मई तक पाकिस्तान भारत को और हमलों की धमकी दे रहा था, लेकिन 10 मई को खुद सेना ने संघर्ष विराम के लिए सीधे मिन्नतें की थीं। पेटल ने आगे कहा कि, यह बेशर्मी है! पाकिस्तान ने एक दशक तक ओसामा बिन लादेन को अपने घर में पनाह दी। आपके मंत्रियों ने हाल ही में माना है कि दशकों से वहां आतंकी कैंप चल रहे हैं।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Today in History
Posted on 11th Jan 2026
Today in History
Posted on 10th Jan 2026

Connect with Social

प्रचलित खबरें

saroj
Today in History

Posted on 22nd Nov 2025

raviverma
Today in History

Posted on 29th Apr 2025

Today in History
Posted on 29th Jul 2025
Today in History
Posted on 16th Sep 2025
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india