नई दिल्ली, 25 अगस्त (वीएनआई) भारत की आधिकारिक यात्रा पर आये फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका ने आज भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता की। वहीं 26 अगस्त तक चलने वाली इस यात्रा में राबुका कई अन्य अहम मंत्रियों और उद्योगपतियों के साथ भी बैठक करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी और फिजी के पीएम ने संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि भारत और फिजी के संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं और भविष्य में दोनों देशों की भागीदारी डिफेंस समेत बाकी क्षेत्रों में मजबूत होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा,'रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग को और मजबूत करने का निर्णय भारत और फिजी ने मिलकर लिया है। भारत फिजी को समुद्री सुरक्षा क्षेत्र में और सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षण और उपकरणों के द्वारा सहयोग करेगा। हमने तय किया है कि फिजी यूनिवर्सिटी में हिंदी और संस्कृत पढ़ाने के लिए भारतीय शिक्षक भेजा जायेगा। फिजी के पंडित भारत आकर प्रशिक्षण लेंगे और गीता महोत्सव में भी भाग लेंगे।'
दोनों देशों के बीच रक्षा समेत 7 बड़े समझौते हुए :-
1.दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देने पर सहमति। 2. आतंकवाद और संगठित अपराध से निपटने के लिए संयुक्त पहल पर भी भारत और फिजी ने सहमति जताई है। 3. समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिए भी भारत और फिजी मिलकर काम करेंगे। 4. जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन में भारत का समर्थन। 5. शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में समझौता। 6. डिजिटल तकनीक और आईटी सहयोग को मजबूत करने पर सहमति। 7. सांस्कृतिक आदान-प्रदान और जन-से-जन संपर्क बढ़ाने का निर्णय।
No comments found. Be a first comment here!