नई दिल्ली, 14 सितम्बर, (वीएनआई) आज हिंदी दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएं प्रतिस्पर्धा में नहीं हैं, बल्कि एक-दूसरे की पूरक हैं।
अमित शाह ने हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित चौथे अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में बोलते हुए इस बात पर जोर दिया कि हिंदी को बढ़ावा देने के लिए सभी भारतीय भाषाओं को मजबूत करना जरूरी है। उन्होंने आगे कहा, हिंदी और स्थानीय भाषाओं के बीच कभी प्रतिस्पर्धा नहीं हो सकती, क्योंकि हिंदी सभी स्थानीय भाषाओं की मित्र है।" शाह ने इस बात पर प्रकाश डाला कि हिंदी दिवस हिंदी को एक संचार, आम, तकनीकी और अंतरराष्ट्रीय भाषा बनाने के लिए प्रतिबद्ध होने का समय है। उन्होंने हिंदी के आधिकारिक भाषा के रूप में 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के महत्व पर ध्यान दिलाया।
No comments found. Be a first comment here!