नई दिल्ली, 09 मई, (वीएनआई) कर्नाटक पुलिस की एसआईटी की जांच में अपनी रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया है कि हिंदुत्ववादी संगठन देशभर में आतंकी कैंप चला रहा था
एसआईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में दावा किया है कि मालेगांव धमाके से जुड़ा हिंदुत्ववादी संगठन अभिनव भारत देशभर में अलग-अलग ठिकानों पर आतंकी कैंप चला रहा था और यहां पर लोगों को बम बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। एसआईटी ने दावा किया है कि यह संगठन खुफिया तरीके से लोगों को बम बनाने की ट्रेनिंग दे रहा था। क्लोजर रिपोर्ट में कर्नाटक पुलिस की एसआईटी ने दावा किया है कि अभिनव भारत के चार सदस्य लापता हैं और वह 2011-2016 के बीद देश के अलग-अलग हिस्सों में सनातन संस्था से संबंधित कई लोगों को बम बनाने की ट्रेनिंग दे रहे थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2006 से 2008 के बीच समझौता ब्लास्ट, मक्का मस्जिद धमाका, अजमेर दरगाह धमाका और मालेगांव ब्लास्ट से इन लोगों के तार जुड़े हैं। गौरतलब है कि एसआईटी ने यह दावा पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में पेश अपनी क्लोजर रिपोर्ट में किया है।
No comments found. Be a first comment here!