नई दिल्ली, 16 जून, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में एक देश, एक चुनाव के मुद्दे पर चर्चा के लिए संसद भवन में सभी दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों की 19 जून को मीटिंग बुलाई है।
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक में एक देश, एक चुनाव और महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से जुड़े कार्यक्रमों को लेकर चर्चा करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने 20 जून को लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों की मीटिंग भी बुलाई है। जोशी ने कहा कि पीएम मोदी संसद में टीम स्पिरिट पैदा करना चाहते हैं।
प्रह्लाद जोशी ने सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय मीटिंग को लेकर कहा कि हमें विपक्षी दलों के साथ ही सहयोगियों से भी सुझाव मिले हैं। मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार संसद में कई नए चेहरे आए हैं और उनकी ओर से आने वाले विचारों को शामिल किया जाना चाहिए। जोशी ने कहा कि वर्ष 2022 में भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। इसके अलावा इस साल महात्मा गांधी का 150वां जयंती वर्ष मनाया जा रहा है। इस संबंध में आयोजनों के बारे में चर्चा करने तथा जिलों से संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श करने के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक बुलाई है।
No comments found. Be a first comment here!