नई दिल्ली 29 मई (वीएनआई) दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह भी रिमझिम बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। रविवार को तड़के हल्की बारिश होने से करीब 5 डिग्री तक न्यूनतम ताममान में गिरावट देखी गई। इस बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है।
गौरतलब है कि शनिवार को लोगों को चिलचिलाती गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा। दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार को पारा 45 डिग्री पार हो गया था।
मौसम विभाग के अनुसार 30 मई को भी कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे। यानी अगले कुछ दिनों तक दिल्ली एनसीआर का मौसम सुहाना रहेगा।
वहीं दूसरी तरफ बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के अधिकतर हिस्सों में ्कल तेज आंधी-तूफान और व्रजपात में 26 लोगों की मौत हो गयी।
मौसम विभाग के अनुसार, दोपहर राजधानी समेत राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ वर्षा होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी।
राजधानी में हुई वर्षा के दौरान दोपहर करीब 12 बजे से पटना के कई हिस्सों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी।