नई दिल्ली, 24 मार्च (वीएनआई) कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत में 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश को पूरी तरह से लॉकडाउन करने के बाद डब्लूएचओ ने भारत के प्रयासों तारीफ की।
डब्ल्यूएचओ के एग्जेक्युटिव डायरेक्टर डॉक्टर ने कहा कि भारत चीन की तरह घनी आबादी वाला देश हैं। कोविड-19 का भविष्य इस बात पर निर्भर करेगा कि घनी आबादी वाले देशों में क्या हुआ। यह बेहद जरूरी है कि भारत लगातार स्वास्थ्य स्तर पर कड़े कदम उठाना जारी रखे। उन्होंने आगे कहा कि भारत ने दुनिया को उस वक्त नेतृत्व किया था जब स्मॉल पॉक्स और पोलियो ने दुनिया को अपनी चपेट में लिया, भारत ने दोनों ही बीमारियों को पूरी तरह से खत्म किया। जब समाज की बात आती है तो उससे निपटने के लिए दुनिया के सभी देशों के अंदर जबरदस्त क्षमता है।
गौरतलब है पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हजारों लोगों की जान जा चुकी है, जबकि लाखों लोग इससे संक्रमित हैं। वहीं तमाम देशो के वायरस से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास के बीच भारत में 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है, यानि अब देश के 548 जिले लॉकडाउन हैं।
No comments found. Be a first comment here!