नई दिल्ली, 15 अगस्त, (वीएनआई) देशभर में आज मनाये जा रहे रक्षाबंधन के त्योहार बीच प्रधानमंत्री मोदी ने भी दिल्ली में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। इस मौके पर सैकड़ों महिलाओं और बच्चियों ने प्रधानमंत्री को राखी बांधी।
प्रधानमंत्री मोदी की कलाई पर राखी बांधने के लिए देशभर से महिलाएं दिल्ली पहुंची थीं। बच्चियां अपने साथ प्रधानमंत्री के लिए कार्ड और गिफ्ट भी लेकर आईं। प्रधानमंत्री मोदी को राखी बांधने क लिए स्कूली बच्चियों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता, ब्रह्मकुमारी, एनसीसी कैडेट्स, समेत देश भर से महिलाएं पहुंचीं। छोटी बच्चियों से राखी बांधने के दौरान कुछ बात करते भी नजर आए। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी देश के लोगों को राखी की बधाई दी है।
No comments found. Be a first comment here!