सिडनी/नई दिल्ली, 3 फरवरी (वीएनआई) आस्ट्रेलिया में एक यात्री महिला अपने साथी मोर को अपने साथ फ्लाइट में अपने साथ ले जाना चाहती थी, वह अपने साथ इस मोर को ले कर हवाई अडडे पर ले भी आई, लेकिन एयरलांईस ने नियमो को हवाला देते हुए मोर को फ्लाईट पर 'चढने' की इजाजत नही दी.
आस्ट्रेलिया की एस बी एस न्यूज के अनुसार सामान की ट्रॉली पर मोर को बिठाए यह महिला जब चेक इन की लाइन में लगी थी तो लोग आंखें फाड़े दोनों को देख रहे थे. लिव ऐंड लेट फ्लाई ब्लॉग ने इस बारे में लिखा है कि यह महिला अपने मोर के लिए सीट के पैसे देने को भी तैयार थी. उसने कहा कि मोर उसके लिए 'इमोशनल सपोर्ट' है लिहाजा उसे साथ ले जाना उसका हक है.
लेकिन एयरलाइंस ने नियमो का हवाला देते हुए इस पक्षी को जगह देने से इनकार कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरलाइंस ने महिला को पहले ही बता दिया था कि मोर को एयरपोर्ट पर ना लाएं.
No comments found. Be a first comment here!