ओसाका, 28 जून, (वीएनआई) जापान के ओसाका में जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस सम्मेलन से अलग ब्रिक्स देशों की अनौपचारिक मीटिंग में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद को दुनिया और मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा करार दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मेलन में इसमें शामिल देशों को याद दिलाया कि आतंकवाद मानवता के लिए वह खतरा बन गया है जो न सिर्फ मासूम लोगों की जान लेता है बल्कि आर्थिक विकास और सामाजिक स्थिरता के लिए भी खतरा है। मोदी ने कहा कि आतंकवाद और नस्लवाद का समर्थन करने वाले हर जरिए पर लगाम लगाने की सख्त जरूरत है। पीएम मोदी ने इस दौरान ब्रिक्स नेताओं के साथ क्षेत्रीय, बहुपक्षीय और अंतराष्ट्रीय सहयोग से जुड़े मसलों पर ब्रिक्स नेताओं के साथ विचार विमर्श किया। गौरतलब है ब्रिक्स यानी ब्राजील, रूस, भारत, चीन और साउथ अफ्रीका का आर्थिक संगठन और इन देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने जी20 से अलग एक सम्मेलन में शिरकत की।
No comments found. Be a first comment here!