श्रीनगर, 22 मार्च, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर के शोपियां के सुरक्षा बलों ने आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मार गिराए हैं। इलाके में पुलिस और सेना का ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
कश्मीर जोन पुलिस और भारतीय सेना ने आज इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ शोपियां के मनिहाल गांव में हो रही है। वहीं भारतीय सेना अनुसार अब तक शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में कुल तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। जबकि कश्मीर आईजी विजय कुमार ने बताया कि, शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के थे।
No comments found. Be a first comment here!