नई दिल्ली, 12 दिसंबर, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में आज शाम पुलिस पार्टी पर आतंकी हमले में दो नागरिक घायल हो गए है।
एक जानकारी के अनुसार बारामुला के सोपोर में पुलिस पार्टी को निशाना बनाकर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका। वहीं इस ग्रेनेड हमले की चपेट में दो आम नागरिक घायल हो गए। वहीं दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है एक दिन पहले शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के वासुरा इलाके में आतंकवादियों ने एक व्यक्ति गोली मार दी थी।